नई दिल्ली : दिल्ली में अमित शाह से शरद पवार की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ गया है, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि पीएम मोदी और अमित जो भी फैसला करेंगे वह पार्टी को मंजूर होगा.

चंद्रकांत पाटिल के इस बयान के बाद शिवसेना और एनसीपी ने कहा कि बीजेपी राज्य में भ्रम फैला रही है, एंटीलिया कां’ड के बाद से महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार पहले ही हिचकोले खा रही थी.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

अब बीजेपी के एक दांव ने शिवसेना-कांग्रेस को बेचैन-बेकरार कर दिया है, चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि जो फैसला दिल्ली से होगा, वही मान्य होगा, हालांकि एनसीपी और शिवसेना इस चर्चा को बेबुनियाद बता रही हैं.

मंत्री नवाब मलिक ने कहा जब मुलाकात ही नहीं हुई तो किसी चर्चा का सवाल ही नहीं उठता,” नवाब मलिक ने पवार की सेहत को लेकर जानकारी दी है, मलिक ने कहा है कि शरद पवार को गॉलब्‍लैडर में स्टोन की तकलीफ है, 31 मार्च को उनकी सर्जरी होगी, जिसके बाद वह दो सप्ताह आराम करेंगे.

संजय राउत ने ट्वीट कर कहा यकीन से कह रहा हूं, अमित शाह और पवार की कोई मुलाकात नहीं हुई, अफवाह पर विराम लगाना जरूरी है, इससे कुछ हाथ नहीं लगने वाला.

लेकिन माना ये भी जा रहा है कि अनिल देशमुख को लेकर शिवसेना और एनसीपी के रिश्ते भीतरखाने ठीक नहीं हैं और इधर सेहत ना ठीक होने का हवाला देकर शरद पवार भी इस सियासी बहस से साइड हो गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here