नई दिल्ली : दिल्ली में आप की विचारधारा और विकासपूर्ण नीतियों से प्रभावित होकर गुरुवार को मुखर्जी नगर स्थित विधानसभा कार्यालय में रम्मी की अगुआई में जीटीबी नगर और मुखर्जी नगर वार्ड के सिख समुदाय के कई लोगों को विधायक दिलीप पाण्डेय आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई,
सभी साथियों का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी के जुड़ने से आम आदमी पार्टी कुनबा बड़ा हुआ है, साथ ही मजबूत भी हुआ है, आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है, और सभी का इस परिवार से जुड़ना इस बात का प्रमाण है की सरकार आम जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है,
उन्होंने कहा आप सभी के सहयोग से अब दिल्ली सरकार की हर योजना को घर घर तक पहुंचना आसान होगा,
पार्टी शामिल होने वाले लोगों की सूची-
रम्मी सिंह, इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, गुरपाल सिंह, भावा सिंह, हनी सिंह, टीनू, ऋषि, अंशुल, अमरदीप, मनविंदरसमेत अन्य कई साथियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.