नई दिल्ली : बिहार चुनाव में बेहतर प्रदर्शन से उत्साहित असदुद्दीन ओवैसी यूपी के दौरे पर हैं, इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओवैसी के यूपी आने से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

यूपी में साठ फीसदी वोटर पार्टी के साथ है, बाकी बचे वोटों के लिए सभी विपक्षी पार्टियां आपस में लड़ाई कर रही हैं, कमल खिल चुका है और खिलता रहेगा.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

मौर्य ने कहा कि ओवैसी समेत चाहे जो भी लोग यूपी आ जाएं, लेकिन 2022 में बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी, सारी पार्टियां एक तरफ हैं और दूसरी तरफ पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी इन सब पर भारी है.

मौर्य ने कहा कि यूपी के लोग गुंडाराज और जंगलराज की कतई वापसी नहीं कराना चाहते हैं, इस वजह से उनका भरोसा बीजेपी पर है, बंगाल में तो गुंडाराज और जंगलराज का खात्मा होने जा रहा है.

ओवैसी इन दिनों यूपी के दौरे पर हैं और उन्‍होंने ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात के बात सियासी पारा चढ़ गया है, राजभर से मुलाकात के बाद ओवैसी ने कहा, ‘बिहार में जो हमें कामयाबी मिली उसमें ओम प्रकाश राजभर का भी सहयोग है.

हम ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर एलायंस का हिस्सा थे, हमको तो बिहार की सफलता के बाद हौसला मिला है और उस कामयाबी के सिलसिले को जारी रखेंगे, आपको बता दें कि बिहार में हाल में ही विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम को पांच सीट मिली हैं.

ओवैसी से मुलाकात के बाद राजभर ने कहा, ‘ हमने एक साल पहले भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया था और हम 2022 का विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ेंगे, कल तक लोग कहते थे कि ओपी राजभर अकेला है और वह क्या कर लेगा?

अब जब ओवैसी आये हैं तो लोगों को दर्द क्यों हो रहा है,’ राजभर से पूछा गया कि ऐसा कहा जाता है कि ओवैसी की पार्टी वोट कटवा है, इस पर उन्होंने जवाब दिया. ‘

हम चाहते हैं कि ओवैसी अपने समुदाय का वोट काटें, राजभर अपने समुदाय का वोट काटें, अपना दल की कृष्णा पटेल अपने समुदाय का वोट काटें, यह सारे वोट एकजुट हो जाएं और हम चुनाव जीत जायेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here