नई दिल्ली : ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव पूरे हो चुके हैं, इस बार के चुनाव कई मायनों में काफी खास रहे हैं, एक ओर BJP का मेगा प्रचार, तो दूसरी ओर AIMIM के हिंदू उम्मीदवारों की जीत है.
खास बात है कि नगर निगम चुनाव में ओवैसी ने 5 हिंदू उम्मीदवारों को उतारा था, जिसमें से 3 ने जीत दर्ज कर ली है, वहीं, पिछले चुनाव के मुकाबले BJP का प्रदर्शन भी शानदार रहा,
BJP ने यहां 48 सीटों पर जीत दर्ज की, इस चुनाव की सबसे बड़ी पार्टी 55 सीटें जीतने वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति रही है.
इस चुनाव में ओवैसी को किंगमेकर के तौर पर देखा जा रहा है, इस बार उन्होंने 51 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से 10 फीसदी आरक्षण के तहत 5 टिकट हिंदू उम्मीदवारों को दिए थे.
खास बात है कि AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पुरानापुल वॉर्ड से सुन्नम राज मोहन, कारवन वॉर्ड से मांदागिरी स्वामी यादव और फलकनुमा वॉर्ड से के थारा भाई ने जीत का परचम लहराया है, जबकि, जामबाग वॉर्ड से जदाला रविंद्र और कुतुबुल्लापुर वॉर्ड से ई राजेश गौड़ को हार का मुंह देखना पड़ा.
पिछले चुनाव से नतीजों की तुलना करें तो तेलंगाना राष्ट्र समिति का प्रदर्शन काफी खराब हुआ है, पिछले चुनाव में 99 सीटें जीतकर नगर निगम पर कब्जा करने वाली टीआरएस 55 सीटों पर आ गई है.
BJP ने लंबी छलांग लगाकर 48 सीटों के आंकड़े को छू लिया है, BJP ने पिछले चुनाव में महज 4 सीटें जीती थीं, हालांकि, ओवैसी ने पिछला प्रदर्शन दोहराते हुए 44 सीटें जीती हैं, इस दौरान सबसे पतली हालत कांग्रेस की रही, पार्टी के खाते में केवल 2 सीटें आई हैं.