नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बावजूद आज घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार आठवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ।

30मार्च को दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 22 पैसे कम हो कर 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 23 पैसे कम हो कर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

तेल विपणन करने वाली कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पूरी दुनिया में कोरोना के कहर के जारी रहने और कई देशों में इससे मांग प्रभावित होने की आशंका में कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में भारी गिरावट आई। लंदन ब्रेंट क्रूड गिरकर 62 डॉलर प्रति बैरल के नीचे उतर चुका है।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है:-

शहर का नाम    पेट्रोल रुपये/लीटर    डीजल रुपये/लीटर

दिल्ली    90.56    80.87

मुंबई    96.98    87.96

चेन्नै    92.58    85.88

कोलकाता    90.77    83.75

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here