नई दिल्ली : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सोमवार को औरैया पहुंचे, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो वादे किए थे वो सारे झूठे निकले है.
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की रणनीति पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि अगर चुनाव के बाद हमारी सरकार बनेगी तो एक ऐसा कानून बनाएंगे जिससे हर एक घर में एक शख्स को सरकारी नौकरी दी जा सके.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों को दोगुना क्या आधा भी नहीं दिया, हमारी सरकार में किसानों की फसल की लागत से दोगुना दाम दिलवाने का काम किया जाएगा.
शिवपाल ने कहा कि हम सस्ती बिजली देंगे, जिन किसानों के पास झोपड़ी है या एक कमरे का मकान है उनको दो बल्ब, दो पंखे फ्री में देंगे.
अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले बयान पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ये वैक्सीन देश के साइंटिस्टों ने बनाई है, ये किसी पार्टी की नहीं है, ये वेक्सीन देश की, राष्ट की वैक्सीन है, हम तो तुरंत लगवाएंगे.
No Comments: