नई दिल्लीः दिल्ली के जामिया नगर के इलाक़े जाकिर नगर में बीती रात बड़ा हादसा हुआ, जाकिर नगर की एक इमारत में आग लगने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में आग लगने से 11 लोग घायल हुए हैं। बीते सोमवार को देर रात, दिल्ली के ज़ाकिर नगर की इमारत में आग लगने से छ लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। इस घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आग की इस घटना में मारे गए लोगों को पांच लाख रुपया मुआवजा का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को दो लाख रुपये देगी।
कैसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार जामिया नगर के बटला हाउस जोगा बाई गली नंबर सात के एक मकान में रात लगभग ढ़ाई बजे बजे अचानक से आग लग गई। आग लगते ही चारों तरफ अफरातफरी मच गई। ओखला विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमानतउल्लाह खान ने हिन्द न्यूज़ को बताया कि आग शार्ट सर्किट होने की वजह से लगी थी, ग्राउंड फ्लौर (पार्किंग) में पहले बाईक में आग लगी उसके बाद वहां पर खड़ी हुई गाड़ियों को जलाते हुए आग पीछे की तरफ जीने पर पहुंच गई जिसकी वजह से बचाव का रास्ता बंद हो गया।
अमानतउल्लाह खान के मुताबिक़ जिस इमारत में आग लगने लगी वह मल्टीस्टोरेज बिल्डिंग थी। उन्होंने बताया कि ज़ाकिर नगर, बटला हाउस में बने हुए अधिकतर मकानों में जीना मकान के पिछले हिस्से में है, जब बिल्डिंग में आग ने पहले और फिर कारों को जलाया तो जीने का रास्ता बंद हो चुका था, कुछ लोगो ने दूसरे मकानों में कूदकर जान बचाई।
ओखला विधायक के मुताबिक आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग की पांच गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची, और उनके साथ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर तेजी से काबू में करने की कोशिश में सभी लग गए। बिल्डिंग में आग लगने के बाद कुल 20 लोगों को बचाया गया है। आग से मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।
घायलों का इलाज कराएंगे अमानतउल्लाह खान
हिन्द न्यूज़ से बात करते हुए अमानतउल्लाह खान ने बताया कि वे इस घटना में घायल हुए लोगों का इलाज अपने खुद के पैसे कराएंगे। बता दें कि दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मृतकों को पांच पांच लाख और घायलों को दो दो लाख रूपया मुआवज़ा देने का एलान किया है।
इस हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए ओखला विधायक ने सोशल मीडिया पर भी टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि रात ज़ाकिर नगर में एक बिल्डिंग में आग लगने से 6 लोगो की जान चली गयी और 11 लोग जख्मी हुए हादसा बहुत भयानक था हम लोग चाहकर भी 6 लोगो की जान नही बचा सके आज उस जगह का दौरा दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया और बाद में वो ज़ख़्मी लोगो को देखने होलिफमिली हस्पताल भी गये। अरविंदजी ने ऐलान किया कि जिन लोगो की इस हादसे जान चली गयी उनको 5 लाख और जख्मी लोगो को 2 लाख दिल्ली सरकार देगी और जो लोग जख्मी हुए हैं उनका इलाज भी हम लोग कराएंगे।