नई दिल्ली : सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के लोग BJP की अक्षमता, भ्रष्टाचार और गंदी राजनीति से त्रस्त हो चुके हैं, दिल्ली ने BJP को एमसीडी की सत्ता से बाहर करने और आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है.

BJP के लोग नौटंकी कर रहे हैं और 24 घंटे गंदी राजनीति करते हैं, लोगों को सफाई और शासन चाहिए, लोग BJP को वोट देकर पछता रहे हैं, उन्होंने कहा कि BJP शासित एमसीडी के कमिश्नर छुट्टी पर हैं और एमसीडी पर ताला लगाकर तीनों मेयर धरने पर बैठे हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

दिल्ली के लोग समझा चुके हैं कि BJP शासित एमसीडी उनका कोई काम नहीं करेगी, उन्होंने कहा कि हम BJP शासित एमसीडी में हुए अब तक सात भ्रष्टाचारों का खुलासा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक BJP की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

भारद्वाज ने कहा कि हम पिछले 2 हफ्तों से लगातार प्रेस वार्ता के माध्यम से BJP द्वारा नगर निगम में किए जा रहे भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नगर निगम के इसी भ्रष्टाचार के चलते बीते निगम के चुनाव में BJP ने अपने पुराने तमाम निगम पार्षदों के टिकट काटकर नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा था, क्योंकि उन्हें मालूम था कि दिल्ली की जनता उनके निगम पार्षदों से बेहद नाराज है.

BJP के नगर निगम में चल रहे इन भ्रष्टाचार का खुलासा करने के लिए ही आम आमी पार्टी ने BJP 181 नामक मुहिम की शुरुआत की थी, जिसमें हम प्रत्येक प्रेस वार्ता में BJP के एक भ्रष्टाचार का खुलासा कर रहे हैं.

इस श्रंखला में हम अब तक BJP के सात अलग-अलग भ्रष्टाचारों का खुलासा कर चुके हैं, परंतु अब तक किसी एक भी प्रेस वार्ता में किए गए भ्रष्टाचार के खुलासों पर BJP की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

उन्होंने कहा कि पिछले एक प्रेस वार्ता में हमने एक बेहद ही गंभीर भ्रष्टाचार का मुद्दा मीडिया के सामने रखा था, जिसमें BJP के एक मौजूदा निगम पार्षद 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों सीबीआई के हाथ गिरफ्तार किए गए थे.

बड़े ही आश्चर्य की बात है कि अब तक इस गंभीर मुद्दे पर भी BJP की ओर से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई, इसी प्रकार से हम पिछले 3 दिन से BJP शासित नगर निगम में हुए 2500 करोड रुपए के घोटाले के संबंध में BJP से लगातार प्रश्न पूछ रहे हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के इतिहास में आज तक इससे बड़ा कोई घोटाला नहीं हुआ, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित जी के समय में हुआ कॉमनवेल्थ घोटाला भी BJP के इस 2500 करोड़ के घोटाले के सामने छोटा है.

परंतु बड़े ही आश्चर्य की बात है कि दिल्ली के इतिहास के इस सबसे बड़े घोटाले जो कि BJP के कार्यकाल में BJP शासित नगर निगम में हुआ है, उस पर भी BJP की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है, भारतीय जनता पार्टी के पास कोई जवाब ही नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here