Header advertisement

BJP राष्ट्रीय उपाध्‍यक्ष का सनसनीखेज आरोप बॉलीवुड के कुछ लोगों के हैं ISI से संबंध

नई दिल्ली : बीजेपी के उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने हाल ही में बॉलीवुड पर संगीन आरोप लगाया है, उनका कहना है कि कुछ बॉलीवुड सेलेब्स का रिश्ता आईएसआई से जुड़ा है, इतना ही नहीं इन सेलेब्स पर शिकंजा कसने के लिए कागजी कार्रवाई भी चल रही है, बैजयंत ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए ये बात कही साथ में अपनी बात के समर्थन में एक ट्वीट भी किया.

जय पांडा ने ट्वीट में कहा, ”कुछ बेहद चौंकाने वाली कड़ियां सामने आई हैं, जिनमें बॉलीवुड के कुछ लोग निजी और बिजनेस को लेकर एनआरई लोगों से रिश्त हैं, इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि ये जम्मू कश्मीर में हिंसा बढ़ाते हैं, पाक सेना और आईएसआई से रिश्तों को सबूत हैं, मैं देशभक्त बॉलीवुड के लोगों से कहूंगा कि उनके नाम उजागर करें.

बैजयंत ने निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि इस बात के कई सबूत मिले हैं जिसमें कुछ तस्वीरें शामिल हैं, उन्होंने कहा, ”इनमें कुछ एनआरआई और पाक वेस्टर्न देशों में रहते हैं, इसमें इन लोगों के खिलाफ दो प्रकार के सबूत मिले हैं, एक तो ये लोग सोशल मीडिया पर हिंसा के लिए लोगों को उक्साते हैं दूसरा, पाक कैंप में दिखते हैं, ये लोग बॉलीवुड के लोगों के साथ पार्टी करते दिखते हैं.

जय पांडा ने कहा कि आज की स्थिति में किसी के लिए ये भी कहना गलत होगा कि वो भारत-पाक रिश्तों को लेकर जागरुक नहीं है, आए दिन सीमा पर सेना के जवान और आम लोग पाक की ओर से भेजे गए आतंकियों द्वारा अपनी जान गंवा देते हैं, उन्होंने कहा, ”इन बॉलीवुड के लोगों को शक का फायदा मिल रहा है, लेकिन में इनसे कहना चाहूंगा कि उन्हें देशभक्ति दिखानी चाहिए और आईएसआई से जुड़े लोगों से अपने संबंध तोड़ देने चाहिए.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *