ग़ाज़ियाबाद(शमशाद रज़ा अंसारी / हिन्द न्यूज ब्यूरो) एसएसपी ग़ाज़ियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में सड़क अनुशासन पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है। एसएसपी के निर्देशानुसार वाहन पर कोई भी अश्लील शब्द, आपत्तिजनक लेख, स्टीकर या अनाधिकृत रूप से मॉडिफाइड करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जा रही है।

इसी क्रम में थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा अनाधिकृत रूप से मॉडिफाइड करवाई गई स्कॉर्पियो को सीज कर वैधानिक कार्यवाई की गयी।
स्कॉर्पियो सीज़ होने के बाद एसएसपी ने ट्वीट किया कि “यह निरा पागलपन है, जिसके लिए क़ानून है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

डांसिंग स्कॉर्पियो बनी सीज़्ड स्कॉर्पियो।”
एसएसपी द्वारा जनता से अपील की गयी है कि इस तरह का कोई भी कार्य या मॉडिफिकेशन अपने वाहन में ना करें जिससे अन्य लोगों विशेषकर वृद्धों ,महिलाओं,छात्राओं और बच्चों को असुविधा हो।

आपको बता दें कि बुधवार को भी एसएसपी द्वारा हापुड़ तिराहे पर एक कार को रुकवा कर कार्यवई की गयी थी। अर्टिगा कार पर अश्लील ईशारे वाला स्टिकर लगा हुआ था। हापुड़ तिराहे पर खड़े एसएसपी की नज़र कार के स्टिकर पर पड़ी तो उन्होंने अपने अधीनस्थों से कार को रुकवा कर स्टिकर हटवाया तथा एक हज़ार रूपये का चालान किया।

एसएसपी ने इस पर ट्वीट करते हुये कहा कि “ऐसे अशोभनीय कृत्य से समाज को परेशान न करें, अन्यथा दंडात्मक वैधानिक कार्यवाई के लिए तैयार रहें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here