Header advertisement

सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा, बोले CM नीतीश- ‘हमारा पूरा सपोर्ट’

पटना (बिहार) : सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया, पटना में सुशील मोदी ने जब नामांकन दाखिल किया, तब उनके साथ CM नीतीश भी मौजूद रहे.

रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है, NDA ने सुशील मोदी को मौका दिया है, नामांकन दाखिल करने के बाद सुशील ने कहा कि वो पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं और वो दिल्ली जाकर बिहार के लिए काम करते रहे हैं.

नामांकन के बाद नीतीश ने सुशील को बधाई दी और कहा कि सुशील को हमारा पूरा समर्थन हासिल है, सुशील बिहार में विधानपरिषद और विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं और दिल्ली में भी लोकसभा, अब राज्यसभा के सदस्य बन रहे हैं.

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सुशील को BJP केंद्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है, बीते दिनों जब सुशील को बिहार के उपमुख्यमंत्री पद से हटाया गया, तो कई तरह की बातें सामने आई थी.

सुशील मोदी ने भी अटकलों के बीच ट्वीट कर लिखा था कि उन्होंने पार्टी के लिए 40 साल काम किया है, ऐसे में पद आते-जाते रहेंगे लेकिन वो हमेशा कार्यकर्ता बने रहेंगे, सुशील की जगह BJP ने इस बार बिहार में अपने दो उपमुख्यमंत्री बनाए हैं.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *