Header advertisement

दस महीने बाद जेल से रिहा हुईं आज़म की पत्नी तंजीम फातिमा, बोलीं ‘अदालत ने मेरे साथ इंसाफ किया’

लखनऊः लगभग दस महीनों से उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद सपा नेता तंजीम फातिमा को आज शाम रिहाई मिल गई। रामपुर विधानसभा सीट से विधायक और राज्यसभा की सांसद रहीं तंजीम फातिमा अपने पति आज़म ख़ान एंव बेटे अब्दुल्लाह आज़म के साथ सीतापुर जेल में बंद थीं। जेल से बाहर आने पर उन्होंने कहा कि जेल में मुझे कोई सुविधा नहीं दी गई बल्कि आम कैदियों की तरह रखा गया। बता दें कि जनप्रतिनिधी को जेल में अलग सेल में रखा जाता है।

तंजीम फातिमा ने कहा कि जेल में मुझे कोई सुविधा नहीं मिलती थी। जैसे आम कैदी रहते थे वैसे ही खाना, पीना, रहन-सहन सामान्य कैदियों की तरह था। मैं 10 महीनों के बाद जेल से रिहा हुई हूं, इसका पूरा श्रेय मैं न्यायपालिका को देती हूं, न्यायपालिका ने मेरे साथ इंसाफ किया। बता दें कि सपा के ताक़तवर नेता परिवार समेत सीतापुर की जेल में बंद हैं। उन्हें फरवरी के आखिरी सप्ताह में जेल भेजा गया था लेकिन तब से वे जेल में ही हैं। आज़म ख़ान अखिलेश सरकार में नंबर टू की हैसियत रखते थे।

आज़म ख़ान के ऊपर अब तक 102 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, ये मुकदमे ज़मीन कब्जाने, भैंस चोरी करने, किताब चोरी करने, और बकरी चोरी करने के भी हैं। बता दें कि आज़म ख़ान अपने भाषणों में अपनी बेदाग़ छवी की दुहाई देते रहे हैं, वे खुद को एक ईमानदार राजनेता के तौर पर स्थापित करते रहे हैं। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराकर रामपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद आज़म ख़ान की मुश्किलें इतनी बढ़ीं कि उन्हें जेल जाना पड़ा।  

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *