नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले BJP और आप के बीच द्वन्द जारी है, जिसके बाद अब पिछले नौ दिनों से धरने पर बैठे तीनों एमसीडी मेयर ने CM आवास के बाहर हवन करने का ऐलान कर दिया है.

मेयर जय प्रकाश ने कहा कि तकरीबन दस दिन होने को आए, तीनों मेयर फंड की मांग को लेकर इतनी ठंड में धरने पर बैठे हैं, लेकिन इस सब के बाद भी ‘आप’ का कोई मंत्री और CM केजरीवाल खुद भी उनसे मिलने नहीं पहुंचे हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

मेयर ने कहा कि बुधवार से होने वाला हवन CM केजरीवाल की सद्बुद्धि के लिए किया जा रहा है, भगवान उनको सद्बुद्धि दे.

धरने पर बैठे एमसीडी मेयरों का कहना है कि जब तक एमसीडी का कुल बकाया नहीं मिल जाता है तब तक वो सभी धरने से नहीं उठेंगे, उन्होंने बातचीत में कहा कि अगर यहां बात नहीं बनती है तो हम सभी भूख हड़ताल पर चले जाएंगे.

दिल्ली नगर निगम की बकाया राशि की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से CM केजरीवाल के घर के बार धरने पर बैठे BJP के नेताओं पर आप ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डालने का आरोप लगाया है.

आप के आरोपों पर BJP ने पलटवार करते हुए कहा कि BJP की महिला पार्षदों पर नजर रखने के लिए कैमरे लगवाए गए थे.

आप ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, CM केजरीवाल के घर के बाहर BJP नेताओं की तोड़फोड़, धरने पर बैठे BJP नेताओं ने CM के घर पे लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े, BJP ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया.

आप इस स्तर की घटिया राजनीति पर उतर आई है कि अब वो वहां बैठीं BJP की निगम पार्षदा पर नजर रखने के लिए नए सीसीटीवी लगवा दिए जबकि CM हाउस के बाहर पहले से ही बहुत कैमरे हैं.

ये किसी भी महिला की निजता पर हमला है, आप का महिला विरोधी चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है, बेहद शर्मनाक.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here