शमशाद रज़ा अंसारी

नगर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान गाँजा बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के क़ब्ज़े से भारी मात्रा में गाँजा तथा हथियार बरामद हुये हैं। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार को क्षेत्र कैला भटटा में संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान सादिक की पुलिया कैला भटटा पर रेलवे लाइन के किनारे कुछ लड़के दिखाई दिये। पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगे। पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए सादिक की पुलिया से 100 मीटर की दूरी पर घेर घोट कर समय करीब 12.30 बजे पकड़ लिया।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

पकड़े गये अभियुक्तों तथा उनसे बरामद सामान का विवरण अभियुक्त 01. अब्दुल गनी पुत्र मोबिन नि0 म0नं0 1248 ईदगाह रोड़ इस्लामनगर कैला भटटा थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद हाल पता असफाक परचून वाले की किराये का मकान मदीना मस्जिद के पास संजय कालोनी अर्थला थाना साहिबाबाद गा०बाद के कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम गांजा व एक चाकू।

02. आमिर पुत्र यामीन नि0 1189 बून्दू होटल धोबी वाली गली कैला भटटा थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा व एक छुरा।

03. दानिश पुत्र यामीन नि0 1771 गली नं0 01 इस्लामनगर कैला भटटा थाना कोतवाली नगर गा०बाद हाल पता असफाक परचून वाले की किराये का मकान मदीना मस्जिद के पास संजय कालोनी अर्थला थाना साहिबाबाद गा०बाद के कब्जे से 2 किलो 350ग्राम नाजायज गांजा व एक छुरा।

04. वसीम अली उर्फ हकला पुत्र हसमत अली नि0 बुन्दू होटल के समाने वाली गली कैला भटटा थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद के कब्जे से 1 किलो 650 ग्राम नाजायज गांजा व एक छुरा।

05. शहजाद पुत्र उमर फारूख निवासी बुंदू होटल के सामने वाली गली कैला भटटा थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद के कब्जे से 2 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा व एक छूरा।

कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि वह सस्ते दामों में गाँजा खरीद कर गैंग के रूप में कैला भट्टा, रेलवे स्टेशन व आस पास के क्षेत्र में नशे के आदि लोगो को महंगे दामो में गांजा बेचते हैं, अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में नगर कोतवाल विष्णु कौशिक, कैला भट्टा चौकी इंचार्ज संजीव कुमार, हे0का0 चन्द्रशेखर, का0 रवि कुमार, का0 दीपक कुमार, का0 पंकज शर्मा और का0 मोनू कुमार शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here