शमशाद रजा अंसारी
भारतीय किसान यूनियन (भानू) के मेरठ मण्डल अध्यक्ष के प्रयास से चालीस दिन से ज़्यादा क्वारन्टीन रहे जमाती वापस आ गये हैं। भाकियू ने उत्तर प्रदेश के सीएम तथा पीएम मोदी को पत्र लिख कर जमातियों को घर भेजने की मांग की थी। भानू के पदाधिकारी ने जमातियों को वापस भेजने का प्रयास करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है।
कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक डाउन के कारण लगभग पचास दिन पूर्व बंगाल एवं आंध्र प्रदेश से आये जमातियों को खन्द्रावली तथा किठौर के नवनिर्मित अस्पताल में क्वारन्टीन किया गया था। इनकी रिपोर्ट कई बार निगेटिव आने के बाद भी इन्हें घर वापस नही भेजा जा रहा था। जिसके बाद भाकियू(भानू) के मेरठ मण्डल अध्यक्ष अमित प्रधान ने सीएम योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर जमातियों को भेजने की मांग की थी। गुरुवार को सभी को शासनादेश पर क्वारन्टीन सेंटर से भेज दिया गया।
अमित प्रधान ने जनहित में अनुरोध करते हुये पत्र में लिखा था कि कस्बा किठौर, जनपद मेरठ का महाभारत कालीन ऐतिहासिक कस्बा एंव अत्यन्त ही प्रगतिशील तथा दर्जनों गाँवों का केन्द्र बिन्दु व शिक्षा का हब है। वैश्विक महामारी के समय धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम उक्त कस्बे में होने के दरम्यान अन्य प्रदेशों से कुछ लोग आये हुए थे। इसी समय हमारी लोकप्रिय सरकार ने राष्ट्रहित एवं जनहित में लॉक डाउन लागू कर दिया। जिसके परिणाम स्वरूप अन्य राज्यों से आये कुछ लोग लोकडाउन में फंसे रह गये। जिन्हे शासन के निर्देश पर मेरठ जिला प्रशासन ने कस्बा किठौर मेरठ में ही बने हुए चिकित्सा केन्द्र (नहर के पास) एव खन्द्रावली गाँव में बने क्वारन्टीन सेंटर में सभी को क्वारन्टीन करा दिया गया।
उक्त सभी लोगों की शासन/प्रशासन द्वारा कोविड-19 की जाँच अनेक बार की जा चुकी है, जो लगातार निगेटिव आ रही है। मान्यवर आपको विदित है कि ऐतिहासिक कस्बा किठौर में आज तक इस प्राकृतिक आपदा का कोई पॉज़िटिव केस नहीं मिला है। पूरा कस्बा स्वास्थ्य एंव शांत है। धार्मिक सम्मलेन में आये उक्त सभी लोगों को क्वारन्टीन किये जाने वाले निश्चित समय से तीन गुना अधिक समय हो चुका है। अतः आपसे जनहित में अनुरोध है कि उक्त क्वारन्टीन किये गये लोगों को सुरक्षित गृह राज्यों में उनके घर पर पहुँचवाने का कष्ट करें।
अमित प्रधान द्वारा लिखे गये पत्र के बाद जमातियों को क्वारन्टीन सेंटर से भेज दिया गया। जहाँ से उन्हें ग्राम प्रधान खन्द्रावली एवं किठौर नगर पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद सभी जमाती अपने घर वापस चले गये। भानू के पदाधिकारी डॉक्टर भरत ने हिन्द न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि सभी ऐसे लोगों को उनके घर भिजवा दिया गया है जो काफी समय से क्वारन्टीन थे और उनकी रिपोर्ट भी लगातार नेगेटिव आ रही थी। डॉ भरत ने कहा कि हम शासन प्रशासन और उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने इस में हमारा सहयोग किया।
No Comments: