एचपीडीए ने किया पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ

हापुड़
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में संचालित वृक्षारोपण जन आंदोलन 2021 कार्यक्रम के अन्तर्गत हापुड़ जनपद को निर्धारित 12,50,000 पौधे रोपण के लक्ष्य के सापेक्ष हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण को 20,000 पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया जिसके क्रम में प्राधिकरण द्वारा अपनी आनन्द विहार आवासीय योजना, प्रीत विहार आवासीय योजना, टैक्सटाईल सेन्टर योजना, ट्रान्सपोर्ट नगर योजना तथा हरित पट्टीकाओं पर 20,450 पौधों रोपित करने की कार्य योजना तैयार की गयी है।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ आज दिनांक 04.07.2021 को आनन्द विहार आवासीय योजना में 4000 पौधे रोपित करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में हापुड जनपद के नोडल अधिकारी डा० सैन्थिल पाँडियन सी० मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, कार्यक्रम में अर्चना वर्मा, उपाध्यक्ष एचपीडीए, प्राधिकरण के सदस्य महेश चन्द अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी के साथ प्राधिकरण के सभी अधिकारी / कर्मचारी व पत्रकार उपस्थित रहे। प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य अभियंता देवेन्द्र शर्मा, अधिशासी अभियंता निरंकार सिंह तोमर व प्रमोद कुमार शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने करकमलों से पौधे रोपित किये।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


नोडल अधिकारी डा० पाँडियन ने अपने उद्बोधन में प्राधिकरण के सार्थक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा पौधे रोपित करने के अतिरिक्त पौधों को जीवित रखने तथा इनका पोषण करने के लिए ग्राउण्ड स्टाफ के कार्यों की सरहाना की गयी। कार्यक्रम का संचालन तुषारकान्त जैन, सहायक अभियंता द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में उपाध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अल्प समय में शानदार आयोजन करने के लिए देशपाल, आर०सी० वर्मा, अवर अभियंता व महेश चन्द, उद्यान निरीक्षक व प्राधिकरण स्टाफ का विशेष आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here