Header advertisement

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

नई दिल्ली/इंदौर। राष्ट्र के प्रति समर्पित राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (रजि.) के मुख्य संरक्षक व राष्ट्रीय संगठन विस्तारक इरफ़ान अहमद ने इंदौर मध्य प्रदेश प्रवास के दौरान सोमवार को पसमांदा मुस्लिम समाज की एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, हमारा उद्देश्य है कि भारत के कोने-कोने में रह रहे पसमांदा मुस्लिम समाज का उत्थान कर मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करते रहें। पसमांदा मुस्लिम समाज के युवा और नौजवानों को शिक्षा के लिए और कारोबार के लिए प्रेरित कर, मोदी सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनको मिल सके। ऐसी संस्था की प्रथमिकता रहेगी। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा सांसद खरगोन, पूर्व संगठन महामन्त्री मध्य प्रदेश पूर्व महापौर इंदौर नगर, पूर्व सह-प्रभारी उत्तराखंड भाजपा कृष्ण मुरारी मोघे के कर कमलों से संस्था का संगठन का विस्तार कर पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व चेयरमैन हज कमेटी मप्र हाजी इनायत हुसैन क़ुरैशी को संस्था का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मप्र व पूर्व प्रवक्ता मध्य प्रदेश भाजपा हिदायतउल्लाह खान को प्रदेश प्रभारी व मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अनवर मंसूरी व मप्र के मीडिया प्रभारी मुजीब खान को नियुक्ति पत्र देकर संगठनात्मक नियुक्तियां की।


पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक इरफान अहमद ने सभी नियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान भी किया। इस आयोजन में पसमांदा मुस्लिम समिति संस्था के पदाधिकारियों ने किस तरह से आगे काम करना है, इसकी रणनीति भी बनाई। साथ ही साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षो में किये गए विकास कार्यो से लेकर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और विभाग द्वारा किये गए कार्यो को भी गिनाया गया। पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संगठन परिवार के द्वारा बनाई गई है। जिसमें देशभर से अपने संगठन विचार परिवार से जुड़े मुस्लिम पसमांदा समाज के नेता इस समिति के पदाधिकारी हैं।पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति द्वारा पिछड़े हुए मुस्लिम वर्ग के लिए डबल इंजन सरकार की योजनाओं को उन लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए, इसका भी विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया।
इस अवसर पर मौलाना मुफ्ती सय्यद साबिर अली रज़वी मिसबाही साहब मुफती ए शहर इंदौर, मौलाना मुज़फ्फर हुसैन, हज़रत मौलाना कारी अनवर रज़ा कादरी, हज़रत हाफिज़ अलताफ़ हुसैन कादरी, हाफिज़ जुनैद रज़वी, मंज़ूर एहमद, फारूक राइन, तनवीर मंसूरी, मोहम्मद अली पाकीज़ा, हफ़ीज़ इमरान, हाजी कल्लू, युवा पसमांदा नेता कादिर कुरैशी आदि मध्य प्रदेश राज्य के पसमांदा मुस्लिम के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।
भारत के अनमोल रत्न पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन भारत रत्न डॉक्टर ऐपीजे अब्दुल कलाम सहाब की जन्म जयंती पर उनको खिराजे अकीदत पेश कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *