नई दिल्ली : बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने यूपी में होने वाले आगामी राज्यसभा उप-चुनाव 2020 के लिए सैय्यद जफर इस्लाम के नाम पर स्वीकृति दे दी है, जफर इस्लाम ने सिंधिया को बीजेपी में लाने में अहम भूमिका निभाई थी, कहा जा रहा है कि पार्टी ने उन्हें इसी का इनाम दिया है. 

जफर इस्लाम बीजेपी के प्रवक्ता और मीडिया के लिए जाना-माना चेहरा हैं, उन्होंने सिंधिया के कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने को लेकर सभी प्रक्रियाओं को सुगम बनाया था, राजनीति में आने से पहले जफर इस्लाम एक विदेशी बैंक के लिए काम किया करते थे, वह पीएम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ड्यूश बैंक के पूर्व इंवेस्टमेंट बैंकर सैयद जफर इस्लाम ने सिंधिया पार्टी में लाने के लिए पटकथा लिखी थी, लुटियन दिल्ली के कई होटलों में खाने की मेज पर हुई जफर, सिंधिया और उनके एक मित्र की मुलाकातों ने इस पटकथा की नींव रखी थी, 

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

जफर लगातार सिंधिया और अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच किसी सेतु की तरह काम कर रहे थे, वहीं बीजेपी भी जफर और उनकी निर्णय क्षमता पर यकीन करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी, इसी घटनाक्रम के बाद सिंधिया ने ऐन होली पर्व वाले दिन कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर उसका दामन छोड़ दिया.

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here