Header advertisement

एमसेट परीक्षा में शाहीन करियर इंस्टिट्यूट के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

एमसेट परीक्षा में शाहीन करियर इंस्टिट्यूट के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

हैदराबाद। जेएनटीयू ( जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी) हैदराबाद द्वारा आयोजित एमसेट ( इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ) परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया।
शाहीन एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन (एसईआरएफ ) द्वारा संचालित शाहीन करियर इंस्टिट्यूट के छात्रों ने
एमसेट के इंजीनियरिंग व मेडिकल, दोनों ही छेत्रों में  सफलता का परचम लहराया।  95% छात्रों ने मेडिकल (फार्मेसी) स्ट्रीम में क्वालीफाई किया है, जबकि 90% छात्रों ने इंजीनियरिंग स्ट्रीम में क्वालीफाई किया है। इस मौके पर शाहीन करियर इंस्टिट्यूट के निदेशक अफ्फान नोमानी ने शाहीन में शिक्षा की अच्छी तरह से शोधित सावधानीपूर्वक संगठित प्रणाली की सफलता को श्रेय दिया। हमारा पाठ्यक्रम और सुनियोजित कार्यक्रम यह सुनिश्चित करते हैं कि छात्र हर क्षेत्र में परिपूर्ण हों और हर विषय के मूल सिद्धांतों पर उनकी अच्छी पकड़ हो। इससे उन्हें हर प्रतियोगी परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। शाहीन करियर इंस्टिट्यूट के निदेशक अफ्फान नोमानी व अन्य लेक्चरर ने एमसेट परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई दी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *