अपनी चिंता को जाहिर करते हुए संगठन ने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री को पत्र लिखा
नई दिल्ली। आए दिन युवा और नौजवानों का हार्ट अटैक से अचानक मरने के प्रति अपनी चिंता को जाहिर करते हुए Wake Up Youngsters ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मिनिस्टर डॉक्टर मनसुख मांडवीया को एक पत्र लिखा।
इस पत्र में संगठन ने पुरजोर तरीके से देश में दिन-ब-दिन बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों पर अपनी चिंता जाहिर की है। इसमें सबसे ज्यादा चिंता की बात तो यह है कि ज्यादातर मामले युवाओं के सामने आ रहे हैं। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि नौजवान अचानक से चलते-चलते हार्ट अटैक की वजह से मर जा रहे हैं।
पिछले दिनों कानपुर में 1 हफ्ते के अंदर ही 98 मौतें केवल दिल का दौरा पड़ने से हुई हैं, जो मौजूदा समय में एक बहुत ही चिंता का विषय है। संगठन द्वारा इन मामलों पर चिंता जताते हुए मंत्रालय की तरफ से फौरन इसकी जांच और रिसर्च करवाने की मांग की गई है। ताकि यह पता चल सके कि आखिर क्यों अचानक से हार्ट अटैक से मरने वाले लोगों की गिनती दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
देश के युवा देश का भविष्य होते हैं अगर देश के युवा इस प्रकार से हार्ट अटैक से मर रहे हैं तो यह अपने आप में ही कई गंभीर सवाल खड़े करता है। भारत की केंद्र सरकार को इस मामले को हल्के में ना लेते हुए इस मामले पर गंभीर रूप से संज्ञान लेना चाहिए और जांच कमेटी बैठा कर इसकी असल वजह ढूंढने की कोशिश करनी चाहिए।
No Comments: