नई दिल्ली : बेन स्टोक्स ने कहा कि आक्रामक हाव भाव भले ही विराट कोहली और उनकी भारतीय टीम के अनुकूल हो लेकिन यह इंग्लैंड की कार्य प्रणाली पर फिट नहीं बैठता है.

स्टोक्स से भारतीय कप्तान कोहली के क्षेत्ररक्षण करते समय या विकेट का जश्न मनाते हुए आक्रामक हाव भाव के संबंध में सवाल किया गया था.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

स्टोक्स ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले कहा हर टीम और प्रत्येक खिलाड़ी मैदान पर विशेष तरह का रवैया अपनाते हैं जिससे कि उन्हें सफलता मिलती है, पिछले चार पांच सालों में यह तरीका हमारे लिये अनुकूल नहीं रहा है.

बेन स्टोक्स ने कहा कहा हम उस पर कायम रहते हैं जो हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ है और जिससे हमारी टीम बेहतर टीम बनती है, हर टीम का अपना तरीका होता है, भारत का अपना तरीका है और हमारा अपना.

स्टोक्स से पूछा गया कि वह एक भले या आक्रामक विराट में से किसे पसंद करते हैं, उन्होंने जवाब दिया, ‘निजी तौर पर मैं चाहता हूं कि वह रन नहीं बनाये क्योंकि यह हमारे लिये अच्छा नहीं है.

जो रूट की गैरमौजूदगी में इस आलराउंडर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़ रहा है, स्टोक्स ने खुलासा किया कि उन्होंने इस नयी भूमिका के लिये अपनी मानसिकता नहीं बदली है.

उन्होंने कहा मैंने असल में रूट से नंबर तीन पर उनकी मानसिकता के बारे में जानना चाहा था, उनका स्पष्ट संदेश था, तुम जैसा खेलते हो, वैसा खेलना जारी रखो, रूट का खेलने का अपना तरीका है और इसका मतलब यह नहीं है कि मैं भी उसी तरह से खेलूं.

स्टोक्स ने कहा, ‘तीसरे नंबर पर मुझे 100 गेंदें खेलने को मिल सकती हैं जबकि अमूमन मुझे 60-70 खेलने को मिलती हैं, मैं बहुत अधिक बदलाव पर गौर नहीं कर रहा हूं, मुझे खासतौर पर अपनी पारी की शुरुआत में थोड़ी अलग परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में बेन स्टोक्स महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे, प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट किया था, इंग्लैंड की टीम 318 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए महज 251 रनों पर सिमट गई थी और वो 66 रनों से मैच गंवा बैठी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here