अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रवि ने जीते दो गोल्ड

नई दिल्ली। रूस की राजधानी मास्को में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दिल्ली के रवि चौहान ने 110 किलोग्राम वजन वर्ग में डेडलिफ्ट, पुसपुल और बेंचप्रेस स्पर्धा में दो गोल्ड मैडल और एक सिल्वर जीत कर देश का गौरव बढ़ाया। चैंपियनशिप में दुनियाभर के प्रतियोगियोें के बीच रवि ने अपनी ताकत का अहसास कराया। उसने विभिन्न देशों के प्रतिभागियों के बीच अपनी ताकत का लोहा मनवाया।

दिल्ली के रोहिणी निवासी और एमसीडी में कार्यरत रवि चौहान की इस जीत पर भारतीय बॉडी बिल्डिंग संघ उसके कोच सुनील लोहचब और उसके परिजनों ने खुशी जताई है। कोच सुनील लोहचब की अगवाई में रूस की राजधानी मास्को में हुई प्रतियोगिता में भारत ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 11 पदक जीत कर कई नए रिकॉड बनाए हैं और प्रतिस्पर्धा में ओवर आल दूसरे नंबर पर रही, जबकि रूस की टीम पहले नंबर और कजाखिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर रही है। भारत की टीम ने बढ़िया प्रदर्शन कर यूएसए में होने वाली विश्व पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। दिल्ली लौटने पर उसका शानदार स्वागत किया जाएगा।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here