नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों को नस्लवादी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है। चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा एक बार फिर शर्मनाक हरकत की गई। ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में कुछ ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सिडनी से प्रकाशित मॉर्निंग हेराल्ड की ख़बर के मुताबिक, मोहम्मद सिराज के अलावा कुछ दर्शकों ने वॉशिंगटन सुंदर के लिए भी ऐसी ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। इससे पहले सीरीज़ सिडनी में खेले गए सीरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच में दर्शको ने सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां की थीं।

जानकारी के लिये बता दें कि सिराज का यह तीसरा टेस्ट मैच है, जबकि सुंदर ने इस मैच से ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों द्वारा सिडनी वाली हरकत गाबा में भी दोहराई। टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने टीम इंडिया के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खिलाफ उस वक्त अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जब सिराज बाउंड्री लाइन के आसपास फील्डिंग कर रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई अख़बार के मुताबिक़ दर्शक (नाम – केट) के हवाले से लिखा गया, ‘मेरे पीछे बैठा लड़का – वाशिंगटन और सिराज – दोनों को कीड़े बुला रहा था।’ उन्होंने बताया कि, ‘इसकी शुरुआत सिराज को निशाना बनाते हुए की गई और एससीजी में जो हुआ, उसी की तर्ज पर था (जिसमें दर्शकों ने के सेरा, सेरा की धुन पर के शिराज, शिराज बोल का इस्तेमाल किया)।’

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

केट ने बताया कि, ‘लेकिन इस बार यह सिराज था। मुझे शक है कि यह महज संयोग नहीं है कि सिराज को एससीजी में हुई घटना के बाद निशाना बनाया जा रहा है।’ अख़बार के अनुसार, एक बार तो भीड़ में से एक शख्स को यह चिल्लाते हुए सुना गया, ‘सिराज, ‘गिव अस ए वेव’, ‘गिव अस ए वेव’, ‘गिव अस ए वेव।’ सिराज तुम कीड़े (यू ब्लडी ग्रब)।’

यह लगातार दूसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। इससे पहले सिडनी टेस्ट के दौरान तीसरे दिन कुछ दर्शकों ने सिराज और जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणियां की थी। चौथे दिन मैदान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। इसके बावजूद भी सिराज के साथ बदतमीजी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here