Header advertisement

नेशनल हॉकी खिलाड़ी अशना सलमानी को पुलिस सहित सर्व समाज करेगा फॉलो

नेशनल हॉकी खिलाड़ी अशना सलमानी को पुलिस सहित सर्व समाज करेगा फॉलो

सलमानी बिरादरी अंजुमन की जानिब से सुल्तानपुरी के अमन विहार क्षेत्र में सर्व समाज सम्मान समारोह आयोजित

दिल्ली। सलमानी बिरादरी अंजुमन की जानिब से सुल्तानपुरी के अमन विहार क्षेत्र में सर्व समाज सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिस में मुख्य अतिथि अमन विहार एसएचओ उपेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाफिज गुलाम सर्वर ने प्रोग्राम का संचालन करते हुए सोशल मीडिया को सर्व समाज के लिए अल्लाह का एक इनाम बताया और नौजवानों से अपील की कि सोशल मीडिया को सही दिशा में इस्तेमाल करें और अगर ऐसा करते हैं तो तस्वीर हमारे सामने हैं। अशना सलमानी जैसे नगीने प्रतिदिन देखने को मिलेंगे।
पहली बार इंटरव्यू कर सर्व समाज के सामने प्रस्तुत करने वाले पत्रकार एम नफीस रशीद भी प्रोग्राम में उपस्थित रहे। आयोजकों ने उनको भी सम्मानित करते हुए कहा कि आप लगातार समाज के ऐसे नगीने ढूंढते रहें और हम सम्मान करते रहेंगे। सम्मेलन आयोजक हकीम अशफाक अहमद सलमानी ने अपने बयान में सर्व समाज का शुक्रिया अदा करते हुए नेशनल हॉकी खिलाड़ी अशना सलमानी को सपोर्ट करने का आह्वान किया। नौजवानों से विनती पूर्वक कहा कि आप लोगों को बिटिया अशना से सीखना चाहिए कि किस तरह से मेहनत करके आगे बढ़ा जाता है। अंजुमन सदर असलम सलमानी ने भी नेशनल हॉकी खिलाड़ी अशना सलमानी को दुआओं से नवाजा। सम्मेलन मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार ने नेशनल हॉकी खिलाड़ी अशना सलमानी को शॉल उड़ाकर ट्रॉफी दी,मां के गले में माला डाली पिता से हाथ मिलाते हुए अशना सलमानी के नाम के कसीदे पढ़ते हुए कहा कि अब अशना सलमानी हमारी नजरों में रहेगी पुलिस में होने का कर्तव्य निभाते हुए मैं सर्व समाज से वादा करता हूँ कि जिस तरह मैंने पहली बार यह नाम सुना है आगे हमेशा बिटिया को फॉलो करता रहूंगा, सम्मान सम्मेलन में आसपास से आए अनेक सर्व समाजसेवी, क्षेत्र निवासी हकीम अशफाक अहमद, मोहम्मद असलम सलमानी, डॉक्टर मोहम्मद आसिफ सलमानी, रासीद सलमानी, अकरम सलमानी. मोहम्मद उमर सलमानी, महताब आलम सलमानी, जफर सलमानी, हाजी शमीम सलमानी,  मकबूल सलमानी, आसिम सलमानी, मोहम्मद आरिफ अंसारी. नाजिश खान, मोहम्मद असलम खान, सलीम सलमानी, हेमंत गुप्ता, मोहम्मद अनीस सलमानी, डॉ अनवर सलमानी, मोहम्मद कैफ सलमानी, मोहम्मद रिहान सलमानी, आलम सलमानी, मोहम्मद असद सलमानी, (मलेरिमा इंस्पेक्टर) कृष्ण कुमार सहित अन्य महिलाएं पुरुष भी उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *