नई दिल्ली/कराची : कोरोना के बाद अब क्रिकेट की वापसी हो गई है, हाल ही में IPL 2020 का 13वां सीजन खत्म हुआ और अब PSL 8 महीने के ब्रेक के बाद वापस से शुरू हो गया है, दरअसल लीग स्टेज होने के बाद कोरोना के कारण पीएसएल टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था.
शनिवार को मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच क्वालिफायर मुकाबला खेला गया, जहां कराची ने सुपर ओवर में मुकाबला जीता, दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया, कराची की ओर से बाबर आजम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, हालांकि उन्हें इस मैच में अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा, दरअसल 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची का स्कोर एक समय 13 ओवर के बाद 3 विकेट पर 90 रन था.
बाबर आजम शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, वह अपने अर्धशतक से सिर्फ दो रन ही दूर थे कि 14वें ओवर में मुकाबला उस समय रोकना पड़ा, जब कैमरामैन का फोकस मैदान पर बैठे कुत्ते पर गया, दरअसल मैच के दौरान एक कुत्ता मैदान के बीचो बीच बैठा था, कुत्ते पर सबका ध्यान जाने के बाद उसे बाहर किया गया और उसके बाद फिर से खेल शुरू हुआ, इस वजह से आजम कोअपना अर्धशतक पूरा करने के लिए जरूरी दो रन के लिए इंतजार करना पड़ा.
आजम ने 53 गेंदों पर 65 रन बनाकर कराची को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला, इसके बाद भी टीम को 21 गेंदों पर 25 रन की जरूरत थी, अगर अगले 17 गेंदों पर कराची ने 4 विकेट और गंवा दिए, जिस वजह से मुकाबला टाई हो गया, आखिरी गेंद पर पांच रन की जरूरत थी और इमाद वसीम ने चौका जड़ दिया, इसके बाद कराची ने सुपर ओवर में मुकाबला जीता.
No Comments: