Header advertisement

Nz vs Pak : न्यूजीलैंड ने पहले T20 में पाक को 5 विकेट से हराया

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड ने पाक के खिलाफ पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया, इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

न्यूजीलैंड ने पाक के खिलाफ लगातार 5 हार के क्रम को भी तोड़ दिया है, वह पिछली बार 22 जनवरी 2018 को जीता था, उसके बाद से पाक ने लगातार 5 मैचों में हराया था.

जैकब डफी ने डेब्यू मैच में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.

टिम साइफर्ट ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 57 रन बनाए, दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 दिसंबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने सात गेंद रहते जीत हासिल की, सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट (57 रन) ने अपना चौथा टी20 अर्धशतक जमाया, मार्क चैपमैन ने 34 रन का योगदान किया, वहीं मिशेल सैंटनर अंत में 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

ओटागो प्रांत के डफी अपने गेंदबाजी एक्शन से स्विंग और उछाल हासिल करते हैं, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी चौथी गेंद में पहला विकेट हासिल किया, इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं और छठी गेंद में दो और विकेट चटकाये.

हालांकि वह हैट्रिक से चूक गये, 18वें ओवर में उन्होंने पाक कप्तान शादाब खान (42 रन) के रूप में लिया और उस समय उन्होंने 13 रन देकर चार विकेट हासिल कर लिये थे.

डफी के अलावा न्यूजीलैंड के साथी तेज गेंदबाजों स्कॉट कुगेलेजिन और ब्लेयर टिकनर ने फुल लेंथ गेंद से और उछाल से पाक बल्लेबाजों को परेशान किया जिससे पाक के शीर्ष क्रम ने अपने विकेट सस्ते में गंवा दिये.

न्यूजीलैंड ने भी अपने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिये थे जिससे उसका स्कोर दो विकेट पर 21 रन हो गया, इसके बाद सेफर्ट और ग्लेन फिलिप्स (23) ने पारी को संभाला, सेफर्ट और मार्क चैपमैन (34) ने फिर 55 रन जोड़े.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *