Header advertisement

योगीराज में जंगलराज : डेढ़ साल पहले जिस युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने बेकसूर पिता, भाई को जेल में डाल दिया था, आज जिंदा मिली

अमरोहा (यूपी) : जनपद के थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी सुरेश खड़गवंशी की पुत्री कमलेश 6 फरवरी 2019 को घर से लापता हो गई थी जिसकी गुमशुदगी कमलेश के पिता सुरेश ने आदमपुर थाने में कराई थी जिसका कोई सुराग नहीं लगा.

कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस द्वारा कमलेश के पिता सुरेश वह भाई रूपकिशोर तथा देवेंद्र पुत्र दानिश को पुलिस ने उल्टे ही कमलेश की हत्या के मामले में फंसा कर जेल भेज दिया था, अभी भी सुरेश व रूपकिशोर तथा देवेंद्र तीनों जेल में है.

शुक्रवार सुबह कमलेश का भाई राहुल मैं उसका दोस्त नरेश दोनों पौरारे किसी काम से गए थे, अचानक नरेश की निगाह कमलेश पर पड़ी तो उसने उसे पहचान लिया कमलेश के भाई राहुल ने कमलेश को जिंदा देख दंग रह गया उसने तुरंत परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया, परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को फोन किया पुलिस ने लड़की को बरामद कर आदमपुर थाने ले आई.

आपको बता दें कि 6 फरवरी 2019 को मल्लापुर निवासी सुरेश की पुत्री कमलेश और राकेश सैनी के साथ चली गई थी राकेश सैनी मलकपुर में हलवाई की दुकान करता था वहीं से वह लड़की को भगा ले गया, जिसका कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने पीड़ित परिवार को ही जेल में डाल दिया, लड़की की बरामदगी होने पर ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया तथा पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थाना अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है पूरी जांच होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाए.

ब्यूरो रिपोर्ट, मुज़म्मिल हुसैन, अमरोहा

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *