अमरोहा (यूपी) : तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधान पति राजीव गोयल के अथक प्रयासों द्वारा सचिवालय कंप्यूटरीकरण का निर्माण कराया गया। जिसका विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंसी एवं जिला महामंत्री अभिनव कौशिक ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जिसमें विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंसी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी ग्राम पंचायतों में सचिवालय बना कर ग्राम सचिव के बैठने की व्यवस्था शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि आज के बाद सब कुछ ऑनलाइन होगा विकास कार्यों में पारदर्शिता होगी। कहा की कितना ओर कहां विकास कराया गया है सबकुछ ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। भ्रष्टाचार मिटाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम किया गया है।
सभी ग्राम सचिवालय कंप्यूटरीकरण से लैश होंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों सहित हर ग्राम पंचायत स्तर का कार्य ऑनलाइन होगा। जिसका कहीं भी फीडबैक लिया जा सकता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति राजीव गोयल का कहना है कि शहरी तर्ज पर गांव में भी शौचालय निर्माण कराया गया है। जिसकी सुंदरता की क्षेत्रीय विधायक ने भी काफी तारीफ की है। वहीं देखने वाली पब्लिक द्वारा भी लगातार सोचालय की तारीफें की जा रही है। इस अवसर पर मास्टर जयवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी जाकिर हुसैन, डीपीआरओ वनस्पति झा, एडीओ पंचायत रामचंद्र सिंह, ग्राम सचिव कृपाल सिंह, सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट, मुजम्मिल हुसैन, अमरोहा