Header advertisement

सांसद कुँवर दानिश अली ने सुनी लोगों की समस्याएं

सांसद कुँवर दानिश अली ने सुनी लोगों की समस्याएं

अमरोहा। सांसद कुँवर दानिश अली ने रविवार को अपने लोकसभा क्षेत्र अमरोहा में भ्रमण के दौरान अपने कैम्प कार्यालय विकास भवन पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं उसके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।


तत्पश्चात वह अमरोहा शहर में नायाब अब्बासी डिग्री कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यकम में सम्मिलित हुए। वहाँ उन्होंने देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सांसद दानिश अली ने कहा कि जब देश में असहयोग आंदोलन शुरू हुआ तो बंबई के मेयर, यूसुफ़ मेहर अली ने पहली बार अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया और गाँधीजी के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किया था उस वक्त आरएसएस ने अंग्रेजों का  साथ दिया और आंदोलन का विरोध किया।
इसके बाद सांसद ग्राम कांकर सराय, चौधरपुर, सिनौरा जलालाबाद आदि ग्रामों में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। वहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *