सांसद दानिश अली ने की शहीद एक्सप्रेस चलाने की माँग


नई दिल्ली। संसद में शून्यकाल के दौरान लोकसभा सांसद कुँवर दानिश अली ने अपने लोकसभा क्षेत्र अमरोहा, हापुड़ और आसपास के रेल यात्रियों खास कर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को हो रही असुविधाओं को उठाते हुए कहा कि पहले शहीद एक्सप्रेस नाम से एक ट्रेन चलती थी। जो अमरोहा-हापुड़-गाजियाबाद होकर आती थी, वह आजकल बंद है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उस ट्रेन को फिर से चलाया जाए। जो मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) के यात्री हैं, उनको एमएसटी दिया जाए। आगे उन्होंने कहा कि वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कोर्ट के मेंबर हैं। वहाँ के 10,000 से भी ज्यादा छात्र जो कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से आते हैं, उनकी मांग है कि गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12555 और 12556 और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12571 और 12572 जो कि गोरखपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाती है, उसका स्टॉपेज़ अलीगढ़ शहर में करना चाहिए, क्योंकि वहाँ लगभग 10 से 12 हजार आवासीय छात्र हैं, वे बहुत दिनों से इसकी मांग कर रहे हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं रजिस्ट्रार ने भी इस सन्दर्भ में निवेदन भेजा है अतः सरकार से मांग है कि उन ट्रेनों का स्टॉपेज वहाँ पर दिया जाए।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here