Header advertisement

बेरोज़गारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

हापुड़ (यूपी) : देश में बढती बेरोज़गारी और प्रेषण नई नस्ल की आवाज़ को बुलंद करने के लये आज ज़िला हापुड में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युवा नेता एकलव्य सहारा के नेत्रत्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा और प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव जी की रिहाई की माँग की गयी। युवा कार्यकर्ता अज़हर अयाज़ जी ने कहा देश की सरकार युवाओं का रोज़गार देने में आसफल रही है ओर युवा वर्ग अपनी माँगो को लेके सड़क पे उतरता है तो उसको पुलिस की बर्बरता का सामना पड़ता है ।देश में बेरोज़गारी दर पिछले 46 साल में सबसे ज़्यादा हो गयी है।

इस अवसर पे एकलव्य सहारा, अज़हर अयाज़, रुद्र प्रताप शर्मा, अदनान कुरेशी, माँज कुरेशी मो० अली, सैफ़ अली, भानु सिद्धू, देवा चौधरी, गोलू चौधरी, सूफ़ियान चौधरी, विपिन मुँडेर, कार्तिक त्यागी, सारिम कुरेशि, शाहरूक कुरेशी व अन्य लोग उपस्थित रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट, सैयद इकराम, हापुड़

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *