पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने रेखा गुप्ता के लिए की विशेष दुआ
नई दिल्ली। भारत के प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित सूफी संत हज़रत ख़्वाजा सैयद मौहम्मद निज़ामुद्दीन औलिया महबूब-ए-इलाही (रे.अलेह.) के दरबारे आलिया शरीफ में पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ (पंजीकृत) के प्रधान एवं मुख्य संरक्षक अल्हाज मौहम्मद इरफान अहमद के नेतृत्व में एक ख़ुसूसी प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए विशेष दुआ मांगी। उन्होंने दिल्ली मंत्रिमंडल में विभिन्न मंत्रालयों का कार्यभार संभालने वाले सभी मंत्रियों के लिए भी विशेष दुआ की और उनको बधाई भी दी। उन्होंने विशेष रूप से विजयेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा का स्पीकर नियुक्त किए जाने पर और मोहन सिंह बिष्ट को विधानसभा का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि सभी मंत्री दिल्ली की जनता, विशेषकर अल्पसंख्यकों के कल्याण और भलाई के लिए काम करेंगे। संघ के पदाधिकारियों व जिम्मेदारों ने हमेशा की तरह सबसे पहले भारत के तोतई हज़रत ख़्वाजा अमीर खुसरो (रे.अलेह) की दरगाह शरीफ और फिर बाद में सुल्ताने औलिया-ए-हिन्द हज़रत निज़ामुद्दीन साहब (ख़्वाजा महबूब-ए-इलाही) की दरगाह पर जाकर रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री चुने जाने पर खुसूसी तौर पर दुआ की और बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही देश में अमन-चैन, विकास और तरक्की के साथ-साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी उनकी सेहत व तंदरुस्ती के लिए विशेष दुआ की गई। इस खुशी के मौके पर मौहम्मद इरफान ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व खुसूसी पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि दिल्ली में भाजपा की जीत के लिए पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ संगठन पिछले 3 महीने से मुस्लिम समाज खासकर पिछड़े मुस्लिम वर्ग से भाजपा के प्रत्याशियों को वोट देने के लिए विशेष अपील एवं कार्य कर रहा था। इसका असर यह हुआ कि भाजपा ने बहुमत से सरकार बनाई। इसलिए अब हमारी जिम्मेदारी है कि एक तरफ पसमांदा मुस्लिम व पिछड़े वर्गों का आभार जताने के लिए और दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के लिए दुआ करें, क्योंकि रमजान का पवित्र महीना भी आ रहा है। अल्हाज इरफान ने आगे कहा कि दिल्ली में सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के नारे के साथ बनी है, इसलिए हमें उम्मीद ही नहीं पूरा यक़ीन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार राजधानी में अच्छा काम करेगी और राजधानी में अपार विकास के कार्य होंगे और हर समुदाय विकसित और खुशहाल होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि सरकार दिल्ली चुनाव से पहले जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने जा रही है। इस मौके पर एहसान अब्बासी, सरफराज अली, हाजी मौहम्मद इकबाल, हाजी कल्लू व अन्य ने भी ख़्वाजा साहब की दरगाह में ज़ियारत की और दुआ व चादर पोशी दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन पीर गुलाम निज़ाम निज़ामी ने करायी।
No Comments: