नई दिल्ली : महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो गए हैं, लेकिन फाइनल डेटा आने में वक्त लगेगा, इस बीच शिवसेना और बीजेपी दोनों ही सबसे अधिक सीटें जीतने के दावे कर रही है.

ग्राम विकास राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार का दावा है कि उनकी पार्टी ग्राम पंचायत चुनाव में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

अब्दुल सत्तार ने कहा, ‘बीजेपी की बड़ी पार्टी होने का दावा झूठा है, बीजेपी वाले सिर्फ झूठ कहते हैं, कभी भगवान ने झूठ बोलने वाले को ऊपर बुलाया, तो बीजेपी का कोई नेता धरती पर नहीं बचेगा.

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत के चुनाव में बीजेपी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है, अगर बीजेपी के दावे को ही सही मान लिया जाए.

तब भी यह साफ है कि शिवसेना के नेतृत्व वाला सत्ताधारी एमवीए सबसे बड़े गठबंधन के तौर पर उभरी है.

महाराष्ट्र के 34 जिलों की 13833 ग्राम पंचायत सीटों पर चुनाव हुआ था, जिसमें से 13769 सीट्स के नतीजे सोमवार यानी 18 जनवरी की शाम तक घोषित किए जा चुके थे.

घोषित नतीजों के मुताबिक बीजेपी को सबसे अधिक 3263 सीटों पर जीत मिली है, वहीं, एमवीए सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना को 2808, कांग्रेस को 2151 और एमएनएस को 38 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

बीजेपी ने बड़ी संख्या में अपने समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत का दावा करते हुए कहा है कि कुल मिलाकर उसे 5721 सीटें मिली हैं, दूसरी तरफ एमवीए में शामिल घटक दलों की कुल सीटें देखें तो 7958 पहुंचती हैं.

बीजेपी को कुछ झटके भी लगे हैं, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे पाटिल, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए राधाकृष्ण विखे पाटिल व राम शिंदे जैसे दिग्गज नेताओं के क्षेत्रों में समर्थिंत उम्मीदवारों को हार का मुंह भी देखना पड़ा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here