नई दिल्ली: सीएम गहलोत ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है, गहलोत ने कहा कि हमारे डिप्टी सीएम पायलट खुद सरकार गिराने की डील कर रहा था, हमारे विधायकों को पैसे के लालच दिए जा रहे हैं, लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश की जा रही है, पायलट पर हमला बोलते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि हमें अपने विधायकों को 10 दिन तक होटल में रखना पड़ा है, अगर उस वक्त हम नहीं रखत तो आज जो मानेसर वाला खेल हुआ है, वो उस समय होने वाला था, रात के दो बजे लोगों को भेजा रहा था, खुद षड्यंत्र में शामिल नेता सफाई दे रहे थे,

सीएम ने कहा कि हमारे डिप्टी सीएम हो या पीसीसी चीफ, उनसे जब खरीद-फरोख्त की जानकारी मांगी गई तो सफाई दे रहे हैं, यह खुद षड्यंत्र में शामिल थे, दिल्ली में बैठे लोगों ने सरकार गिराने की साजिश रची, लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश हो रही है, कर्नाटक और मध्य प्रदेश की तरह साजिश हो रही है, सीएम गहलोत ने कहा कि आज सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है, हम तो तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं, 40 साल की राजनीति हो गई, हम तो नई पीढ़ी को तैयार करते हैं, आने वाला कल उनका है, हमारी बहुत रगड़ाई हुई थी, 40 सालों तक जिन्होंने संघर्ष किया, वो आज मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और पार्टी के शीर्ष पर हैं,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

पायलट पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि लोग कहते हैं हम नई पीढ़ी को पसंद नहीं करते हैं, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और खुद अशोक गहलोत उन्हें पसंद करता है, गवाह है कि जब भी मीटिंग होती है तो मैं युवाओं और एनएसयूआई के लिए लड़ाई लड़ता हूं, इनकी रगड़ाई नहीं हुई थी, इसलिए यह समझ नहीं पा रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here