नई दिल्ली: फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 10 दिन पहले इंस्टाग्राम पर अंतिम पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने अपनी माँ के बारे बताया था, फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रविवार को रहस्यमय ढंग से मौत हो गई, उनके घर की छत से लटकता उनका हुआ शव मिला है, सुशांत सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी माँ की तसवीर डाली थी, उन्होंने इसके साथ लिखा था, ‘आँसुओं के वाष्पीकरण से अतीत की यादें धुंधली हो गई हैं, कभी न ख़त्म होने वाले सपनों से मुस्कान बनती है, और तेज़ी से ख़त्म होती ज़िंदगी दोनों को जोड़ती है,’
सुशांत की मां का देहांत बहुत पहले हो चुका था, उस समय सुशांत सिफ 16 साल के थे, वह अपनी माँ के बहुत क़रीब थे, सुशांत कई बार सोशल मीडिया पर मां के प्रति प्रेम को जता चुके हैं, राजपूत ने एम. एस. धोनी फ़िल्म की कामयाबी के बाद एक इंटरव्यू में काफी भावुक होकर अपनी माँ को याद किया था, उन्होंने कहा था, ‘मेरी इच्छा है कि वह इस समय जीवित होतीं, वह निश्चित रूप से मुझे यहाँ देख कर काफी खुश होतीं, यह भी हो सकता है कि तब मैं शायद बिल्कुल दूसरा आदमी होता,’
सुशांत सिंह अपनी माँ को याद करते हुए कहा था कि यदि उनकी माँ जीवित होतीं तो कोई रिश्ता, कोई कामयाबी, किसी चीज से उन्हें मतलब नहीं होता, उनके अंदर कुछ बदल गया है, इसलिए वे इतने उत्साहहीन हो गए हैं, उन्होंने यह भी कहा था कि वे अभिनय की तरफ इसलिए मुड़ गए क्योंकि उससे उन्हें अपने आप से भागने में कामयाबी मिलती थी,
सुशांत सिंह राजपूत ने चम्बल के डाकुओं पर आधारित फ़िल्म ‘सोनचिड़िया’ में एक डकैत का अभिनय किया था और उनकी भूमिका की काफी तारीफ हुई थी, वह स्वंय इस फिल्म को काफी पसंद करते थे, उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इससे जुड़ी कई जानकारियाँ साझी की थीं
No Comments: