Header advertisement

किसानों को नहीं रोक पा रही पुलिस, बस धकेल आगे बढ़ गए किसान

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की आज ट्रैक्टर रैली हो रही है, दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए.

जिसके कारण हंगामा मचा हुआ है, पुलिस ने इससे पहले दावा किया था कि दिल्ली आने वाले सभी बॉर्डर सील है, लेकिन किसानों के हंगामे के चलते पुलिस के सामने भी शांति बनाए रखना एक चैलेंज ही है.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक- गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं, उधर, अक्षरधाम नोएडा मोड़ के पास किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबर हुई है, कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें है.

ट्रक समेत कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबर भी है, मुबारका चौक पर हालात थोड़े खराब हुए हैं,  इसके साथ ही टिकरी बॉर्डर के आगे नांगलोई में भी पुलिस बैरिकेड्स तोड़े गए हैं, किसानों ने 37 NOC के नियमों का घोर उल्लंघन किया है.

पुलिस कई जगह बल प्रयोग भी कर रही है, आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, आईटीओ पर भी किसानों ने बवाल शुरू कर दिया है, किसानों ने पुलिस की बस को हाईजैक कर लिया है, आईटीओ से लालकिला जाने वाले रास्ते पर भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात है.

ये भी बता दें कि जीटी करनाल रोड, आउटररिंग रोड, बादली रोड मधुबन चौक, नरेला रोड पर ट्रैफिक जाम है, इन रास्तों पर न निकलने की सलाह दी गई है,  इसके साथ ही वजीराबाद रोड, आईएसबीटी रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, एनएच-24 रोड और नोएडा लिंक रोड पर भी भारी जाम लगा है.

एक अन्य समूह द्वारा एक पुलिसवाले को पकड़ लिए जाने के बाद किसानों के दूसरे समूह ने पुलिसवाले को बचाया, यही नहीं ट्रैक्टर परेड में फंसी एंबुलेंस, काफी मशक्कत के बाद निकली, किसानों ने बनाया रास्ता.

दिल्ली मेट्रो ने सूचना दी है कि समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18-19, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर, आज़ादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइन्स मेट्रो के एंट्री और एक्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *