Header advertisement

मॉडल सुमित कसाना का नया गाना “आर्मी हिंदुस्तान की” गणतंत्र दिवस पर होगा रिलीज़, सुमित के चाहने वालों में खुशी का माहौल

मॉडल सुमित कसाना का नया गाना “आर्मी हिंदुस्तान की” गणतंत्र दिवस पर होगा रिलीज़, सुमित के चाहने वालों में खुशी का माहौल

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ के ग्राम मुबारिकपुर के हरियाणवी गानों के सुपरस्टार कलाकार और सोशल मीडिया के द्वारा नौजवानों व बुजुर्गों इन सभी के दिलों पर अपनी कलाकारी से राज करने वाले वह अपनी पहचान बनाने वाले मॉडल सुमित कसाना का “आर्मी हिंदुस्तान की” के नाम से 26 जनवरी, 2023 को यह गाना बड़ी धूमधाम से हरेंद्र नागर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर धूम मचाने आ रहा है। मॉडल सुमित कसाना का यह गाना “इंडियन आर्मी” की शान को भी बढ़ाने का बहुत बड़ा काम करने जा रहा है जो अपने आप में एक नज़ीर बनेगा।

मॉडल सुमित कसाना का यह नया गाना 26 जनवरी को रिलीज होने के बाद नौजवानों में एक अलग तरह का जोश भी भर देगा इस गाने के अंदर आर्मी की तैयारी करने वाले नौजवानों के लिए बहुत ही अच्छे कंटेंट का प्रयोग किया गया है यह गाना उन सभी हरियाणवी गानों से अलग है जो अभी तक आपने हरेंद्र नागर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखे होंगे यह गाना अपने आप में एक अलग पहचान रखता है आपको बताते चलें इस गाने को प्रोड्यूस किया है स्वयं जिला हापुड़ के ही मॉडल सुमित कसाना ने डायरेक्शन गाने की गुड्डू त्यागी ने दी है इसके अलावा इस गाने के भीतर रोल करने वाले नेहा सिंह, प्रेम सिंह, फौजी बृजेश खंडेरा, संदीप नागर, अनमोल, राहुल और कैमरे का रोल जो किया है वह आदर्श ने किया है। संयोजक गाने के दीपक कुमार, गुड्डू त्यागी, मदन मावी और राहुल नागर आदि शामिल हैं। आपको फिर बता दें कि गाने का नाम है आर्मी हिंदुस्तान की।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *