नई दिल्ली : इंडिया ने तीन मैचों की T-20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है, कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेले गए पहले T-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से शिकस्त दे दी.

ODI सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद भारत ने T-20 सीरीज की बेहतरीन शुरुआत की है और 1-0 से बढ़त बनाई है, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 161 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट दिया.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 150 रन ही बना पाई, भारत के लिए नटराजन और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट झटके, दीपक चाहर ने 1 विकेट लिया.

एरॉन फिंच 35 रन बनाकर आउट हुए, युजवेंद्र चहल ने उन्हें हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया, चहल ने इसके बाद स्टीव स्मिथ को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया.

स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हुए, 11वें ओवर में नटराजन ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिराया, नटराजन ने मैक्सवेल को LBW आउट किया, मैक्सवेल 2 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद मैथ्यू वेड (7) और मोइजेस हेनरिक्स (30) भी आउट हो गए, नटराजन ने मिचेल स्टार्क (1) को क्लीन बोल्ड किया.

केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया, लेकिन रवींद्र जडेजा की आक्रामक पारी भारत के लिए ‘संकटमोचक’ साबित हुई जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T-20 में भारत को सात विकेट पर 161 रन तक पहुंचाया.

इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 44 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया के लिए मोइजेस हेनरिक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, मिशेल स्टार्क को 2 विकेट, एडम जाम्पा और मिशेल स्वेप्सन को 1-1 विकेट मिले, केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई.

तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने गब्बर को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया, धवन 1 रन बनाकर आउट हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here