नई दिल्ली : मैथ्यू वेड ने कप्तान कोहली के DRS लेने में देरी के कारण जीवनदान हासिल करने के बाद 30 महत्वपूर्ण रन बनाए, जो आखिर में निर्णायक साबित हुए और कोहली ने इस तरह की गलती को अस्वीकार्य करार दिया.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में टी नटराजन की गेंद वेड के पैड पर लगी थी, अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया, कोहली ने कुछ देर चर्चा के बाद अपील करने का फैसला किया और अंपायर ने DRS का संकेत दिया.
मैथ्यू ने हालांकि तुरंत ही इस पर आपत्ति जताई, क्योंकि DRS लेने के लिए तय 15 सेकेंड का समय समाप्त हो चुका था, इसके बाद DRS लेने का फैसला पलट दिया गया.
कोहली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”वह सीधी गेंद थी और साफ एलबीडब्ल्यू था, लेकिन हम तब भी चर्चा करते रहे कि क्या गेंद लेग साइड की तरफ जा रही थी, इसके बाद फिर रिव्यू का फैसला किया, लेकिन अंपायर ने कहा कि अब कुछ नहीं किया जा सकता है.”
कोहली कहा, ”प्रबंधन के तौर पर हमारा मानना है कि इस तरह की गलतियां शीर्ष स्तर पर नहीं की जा सकती हैं, किसी महत्वपूर्ण मैच में ऐसा करना महंगा पड़ सकता है.”
टीवी रिप्ले से पता चला कि एलबीडब्ल्यू का फैसला भारत के पक्ष में जाता, भारत को यह बात अखर रही है कि ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से मैच जीता जबकि मैथ्यू ने उस जीवनदान के बाद अपने स्कोर में 30 रन और जोड़े थे.
बता दें कि मैथ्यू के विकेट को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, 11वें ओवर में वेड 35 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे थे, टी नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी गेंद मैथ्यू के पैड पर जा लगी, मैथ्यू को नॉट आउट दिया गया.
कोहली इस दौरान लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे, वह वहीं से गेंदबाज और राहुल से बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे कि क्या उन्हें अंपायर के फैसले की समीक्षा करनी चाहिए, एक लंबे विचार-विमर्श के बाद ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्होंने इसके खिलाफ फैसला किया है.
कोहली मुड़े और बाउंड्री के पास जाने लगे, उन्होंने उस गेंद का रिप्ले बड़ी स्क्रीन पर देखा और फिर रिव्यू लिया, वेड स्ट्राइक के लिए तैयार थे, जब राहुल ने उन्हें बताया कि रिव्यू लिया गया है.
मैथ्यू को फॉक्स क्रिकेट के स्टंप माइक पर स्क्वायर लेग अंपायर का विरोध करते हुए सुना गया, जो कह रहे थे- उन्होंने इसे बड़े परदे पर देखने के बाद लिया है.
रिव्यू के दौरान तीसरे अंपायर पॉल विल्सन ने इसे नकार दिया, यह कहते हुए कि यह अमान्य है, क्योंकि बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले पहले ही दिखाया जा चुका था.
विल्सन ने कहा, ”हम इस रिव्यू पर आगे नहीं बढ़ सकते, क्योंकि बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले दिखाया जा चुका है.’