नई दिल्ली : आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है, इस साल आईपीएल में उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम कमाल कर सकती है.
बता दें कि दिल्ली की टीम कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है, दो साल पहले गौतम गंभीर ने बीच सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी, तब युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी गई थी.
दिल्ली की टीम में कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, ऋषभ के अलावा पृथ्वी शॉ भी गजब के फॉर्म में चल रहे हैं, इस साल आईपीएल में वो भी अपने प्रदर्शन से काफी कुछ साबित करना चाहेंगे.
ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग सहित टीम के सदस्य सोमवार को यहां अपने टीम होटल में इकट्ठे हुए थे.
कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सत्र में नहीं खेल पायेंगे। यह चोट उन्हें हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के दौरान लगी थी, खिलाड़ियों को एक हफ्ते के लिये पृथकवास में रहना होगा.
दिल्ली कैपिटल्स लीग के 2021 सत्र के पहले मैच में 10 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी,आईपीएल का 14वां चरण नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है, दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले सत्र के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी.
No Comments: