जामिया के छात्र मुन्ना खालिद को मिला दिल्ली राज्य अवार्ड

नई दिल्ली। जामिया के पी. एच. डी के छात्र मुन्ना खालिद को उनके खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिल्ली राज्य अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 09 अक्टूबर को शाह ऑडिटोरियम में दिया गया।
गौरतलब है कि यह अवार्ड प्रत्येक वर्ष एक पुरुष और एक महिला को दिया जाता है। मुन्ना खालिद दिल्ली के एकमात्र ऐसे बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरा बैडमिंटन में दिल्ली के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन किया है।
मुन्ना खालिद की इस उपलब्धि के लिए जामिया की कुलपति प्रोफ़ेसर नजमा अख्तर ने उनको बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुन्ना खालिद का सपना आने वाले एशियाई खेलों व पैरालिंपिक में देश का नाम रोशन करना है। मुन्ना खालिद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से हिंदी साहित्य में पी. एच. डी के छात्र हैं। इससे पहले मुन्ना खालिद ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी. ए (ऑनर्स), एमएसडब्ल्यू, और एम. ए हिंदी भी किया है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here