नई दिल्ली : SRH के कप्तान डेविड वॉर्नर को भले ही IPL में अपने अभियान पर गर्व है, लेकिन DC के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में टीम की फील्डिंग को देखकर उन्होंने स्वीकार किया कि इस तरह के लचर प्रदर्शन से वे टूर्नामेंट जीतने के हकदार नहीं थे, वॉर्नर ने SRH की 17 रनों से हार के बाद कहा, ‘अगर आप कैच छोड़ते हो और मौके गंवाते हो तो फिर जीत हासिल नहीं कर सकते, मुझे लगता है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खराब शुरुआत के बाद हमने वापसी की, लेकिन फील्डिंग में हमारा रवैया हार का कारण बना.’

DC के दोनों सलामी बल्लेबाजों मार्कस स्टोइनिस और शिखर धवन के कैच छूटे, जबकि कुछ आसान रन भी दिए गए, DC ने इसका फायदा उठाकर तीन विकेट पर 189 रन बनाए, इसके जवाब में SRH 8 विकेट पर 172 रन ही बना पाया, स्टोइनिस का कैच तीसरे ओवर में छूटा, जब वह महज तीन रन पर थे, वह 27 गेंदों में 38 रन बनाए, यह कैच छूटना महंगा साबित हुआ, 14वें ओवर में श्रेयस अय्यर का कैच छूटा, हालांकि वह अगली ही गेंद पर आउट हो गए थे, धवन का कैच 19वें ओवर में छूटा, वह दो गेंदों के बाद 78 रन बनाकर आउट हुए.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

वॉर्नर ने हालांकि IPL में अपने अभियान पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि तीसरे स्थान पर रहना उनकी टीम के लिए गर्व की बात है क्योंकि किसी ने भी यह अनुमान नहीं लगाया था कि उनकी टीम यहां तक पहुंचेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here